अयोधिया मामले में अब क्यूरेटिव याचिका दाखिल करेगी बाबरी मस्जिद एक्सिऑन कॉमेटी
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फेशले पर मुस्लिम पछकारो की पुनर्विचार याचिका बगैर बहेश की ख़ारिज होने के बाद अब बाबरी मस्जिद एक्सिऑन कमेटी क्यूरेटिव याचिका दाखिल करेगी इसके अल्वा कमेटी बाबरी मस्जिद का मामला मुस्लिम समुदाय को सौपने के लिए भी कोर्ट में प्रार्थना पत्र देगी
बाबरी मस्जिद दृच्य पिचर्स
यह निरनय इस्लामिया डिग्री कॉलेज में बुधवार को सौपने के लिए मौलाना यासीन अली उस्मानी की अध्यछता में हुई कमेटी की बैठक में लिया गया कमेटी के सयोंजक एडवोकेट जफरयाब जिलानी ने बताया की पुनर्विचार याचिका की सुनवाई होती है तो इसमें बहस की जाती है की न्यालय ने १९९२मे बाबरी के विंद्यवास को सिरे से अवैधानिक माना हे इसलिए इसके मलबे व् दुसरी सामग्री लायी जायँगे इसके लिए प्रार्थना पत्र देकर कोर्ट से अनुरोध किया जायेगा सरियत के मुताबिक मस्जिद की सामग्री किसी दुसरी मस्जिद या भवन में नहीं लगायी जा सकती हे और न ही इसका अनादर किया जा सकता है उन्होंने बताया की मलबे के सम्बन्ध में कोर्ट के निर्णय में स्पस्ट आदेश नहीं है ऐसे में मलबे के हटाने के समय उसका अनादर होने की आशंका हे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें