मेरी खौफनाक रात हिंदी डरावनी कहानी

                           मेरी खौफनाक रात हिंदी डरावनी कहानी 






आप देख रहे हैं भूतिया एहसास पूनम के साथ तो चलिए बढ़ते हैं आज की कहानी की और दोस्तों पूरी तरह से रात होने के बाद मेरे मन में यह सवाल खड़ा हो गया था कि मैं इस अमृत नगर से बाहर कैसे निकलु क्योंकि यहां पर काफी ज्यादा सन्नाटा था और ऊपर से आने जाने वाली गाड़ियों की संख्या बहुत ही ज्यादा कम थी। ऐसे में मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि आगे मुझे क्या करना चाहिए और तभी मुझे एक ट्रक अपनी तरफ आते हुए नजर आने लगि। वैसे तो मैं ट्रक के अंदर बैठना नहीं चाहता था। लेकिन मैं इस बात को भलीभांति जानता था कि मैं यहां पर ज्यादा देर तक रुक कर अपना टाइम बर्बाद ही कर सकता हूं और इसके अलावा या तो मुझे यहां से पैदल ही निकलना पड़ेगा या फिर एक उम्मीद लिए बस पूरी रात यहीं पर निकाल दो। इसलिए मैंने सोचा कि हो सकता। यह आखरी ट्रक हो। इसलिए मैंने उस ट्रक के सामने अपना हाथ दिखा दिया वैसे। तो मेरे घरवाले कहते थे कि हमें किसी भी ट्रक के अंदर रात को नहीं बैठना चाहिए क्योंकि अधिकांश ट्रक वाले दारू पीकर ही गाड़ी चलाते हैं और इसलिए मुझे डर लग रहा था। जैसे ही मैंने उस ट्रक वाले के सामने हाथ दिखाया तो उस ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को रोक दिया और जैसे ट्रक रुकि तब जाकर मेरी सांस में सांस आए। उसके बाद में भागता हुआ ट्रक ड्राइवर के पास गया तो उसने ट्रक की विंडो को नीचे गिरा दिया। फिर मैंने उस ट्रक ड्राइवर से कहा, अरे भाई साहब मुझे भदौड़ी गांव जाना है तो क्या आप मुझे वहां तक छोड़ दोगे। मेरी बात को सुनकर उसने कुछ खास जवाब नहीं दिया। सिर्फ अपनी गर्दन को हिलाया और मौका पाते ही मैं तुरंत एक ट्रक के अंदर चडगया पर मैं नहीं जानता था कि मैंने सही किया था या फिर गलत लेकिन ट्रक के अंदर बैठने के बाद मुझे थोड़ी-थोड़ी घुटन महसूस हो रही थी, लेकिन उसके बाद ट्रक स्टार्ट हुई और फिर हम वहां से निकल पड़े। ट्रक के अंदर से देखने पर तो।सब कुछ नॉर्मल लग रहा था लेकिन उस ट्रक के अंदर मुझे एक अजीब सी बेचैनी हो रही थी। लेकिन मैंने उस बात के ऊपर इतना ज्यादा ध्यान नहीं दिया और उस ट्रक ड्राइवर की हरकतों को बहुत ही गौर से देखने लगा। फिर कुछ देर तक तो वह ट्रक ड्राइवर करता रहा, लेकिन उसके बाद उसकी हरकतों में बदलाव आना शुरू हो गया था, जिसका मुझे डर था आखिरकार वही हो रहा था। तभी मैंने देखा कि उस ट्रक ड्राइवर की नजरें सामने की बजाय इधर-उधर थी यानी कि वह ट्रक ड्राइवर सामने की तरफ नहीं देख रहा था। पर इसके बावजूद भी ट्रक एकदम सही चल रहि थी और इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में मैंने अपने सपने में भी नहीं सोचा था। दरअसल मैंने देखा कि ट्रक के सामने अचानक कुछ चीज आ गई थी जिसकी वजह से ट्रक एक जोरदार झटका खाकर वहीं पर रुक गयी। ऐसा लग रहा था कि वह चीज ट्रक के नीचे फंस गयि थी।और क्या वो 1 इंच भी आगे नहीं बढ़ पा रहा था। ऐसी स्थिति में उस ट्रक का ड्राइवर जल्दी से ट्रक से नीचे उतरा और उसके बाद ट्रक को देखने लगा। उसने कुछ देर तक तो इधर-उधर देखा। लेकिन उसके बाद भी वह पता नहीं। मेरी आंखों से कहां ओझल हो गया। इस बात का मुझे पता ही नहीं चला और फिर देखते ही देखते कुछ देर के बाद वह मेरे पास आ गया और फिर तभी उसने कहा कि मैं 5 मिनट के अंदर यहां पर वापस आता हूं और तब तक तुम ट्रेक् से नीचे मत उतारना और अगर तुमने ट्रक से नीचे उतरने की हिम्मत की तो फिर तुम्हारी मौत पक्की है। अभी ये सुनते हि मेरी तो हालत पतली पड़ गई। फिर उसके बाद वह अजीब तरह की हरकतें करने वाला ट्रक ड्राइवर ना जाने फिर से कहां पर चला गया। मुझे तो समझ में नहीं आ रहा था कि मैंने इस ट्रक के अंदर बैठकर ऐसी कौन सी गलती कर दी है, जिसकी वजह से मुझे अंजाम भुगतना पड़ रहा था। लगभग 5 मिनट बीत गए और फिर उसके बाद 10 मिनट पर और फिर उसके बाद 15 मिनट गुजर गये। अभी भी उस ट्रक ड्राइवर का नामोनिशान मुझे कहीं भी नजर नहीं आ रहा था। तभी मैंने देखा की सामने की तरफ से सफेद रंग की साड़ी ओढ़े एक महिला ट्रक की तरफ से आ रहि थी उसे अपनी तरफ आता हुआ देखकर मैं फिर से सदमे में आ गया था क्योंकि इतनी रात को कोई महिला इस सड़क पर भला क्या कर सकति थी और उसके बाद वह महिला मेरे इतने करीब आ गई कि मैं उसका चेहरा भी बहुत ही आसानी से देख सकता था। फिर वह महिला मेरे करीब आकर उस ट्रक का दरवाजा खटखटाने लगि और तभी मैंने ट्रक की विंडो को नीचे गिराया और फिर उस महिला से कहा जी कहिए। यहां पर इतनी रात को आप क्या कर रही है। अब यह सुनते हो। उस महिला ने मेरी तरफ़ घूरते हुए कहा। यही सवाल मैं तुमसे पूछना चाहति हु कि तुम इतनी रात को यहां पर क्या कर रहे हो। अब उस महिला की बात सुनकर एक पल के लिए दंग रह गया। लेकिन फिर मैंने उस महिला को बताया कि इस ट्रक का ड्राइवर किसी काम के सिलसिले में बाहर गया है और फिर उसने मुझे 5 मिनट का नाम भी लिया। पर 5 मिनट कब् के बित गए लेकिन वह अभी!नहीं आया अब यह सुनते उस महिला के चेहरे पर एक हंसी से आ गयि और फिर उसने कहा और वह ट्रक ड्राइवर कभी नहीं आएगा। अब इतना कहने के बाद वो और भी जोर जोर से हंसने लगि और उसके हंसने का अंदाज बहुत ही ज्यादा खौफनाक हो गया था। उसके चेहरे को देखकर मेरा पूरा शरीर बुरी तरह से कांप उठा और मेरे तन बदन में आग सी लग गयि थी। उसके बाद को मेरी तरफ बढ़ते बोलि, जितना जल्दी हो सके। इस ट्रक से निकल कर भाग जाओ। वरना आज तो मैं बचाने वाले यहां कोई नहीं आएगा। मुझे समझ में तो नहीं आ रहा था कि इस समय मुझे क्या करना चाहिए। अंत में मैंने ट्रैक से उतर कर यहां से भागने ठीक समझा और मैंने तुरंत ही ट्रक का दरवाजा खोला और फिर जैसी में बाहर निकलने लगा तो मैंने देखा कि वह महिला अब वहां से गायब हो गए थी एक पल में ही उसका वहां से छूमंतर हो जाना। मुझे थोड़ा अजीब सा लगा। लेकिन मुझे उस चीज से कुछ ज्यादा लेना-देना नहीं था और मैं सामने की तरफ पड़ी। सपाट सड़क पर भागने लगा आज तो मेरी। जानी हलक् में आ गई थी। मुझे ऐसा लग रहा था जैसे कि मैं अपनी जिंदगी की सबसे तेज दौड़ पूरी करने वाला हूं और तभी मेरे पैर में कुछ चीज अटक गयि। फिर मैं दौड़ते दौड़ते दो फित् हवा में उछल कर नीचे गिर पड़ा ना जाने मेरा पैर किस चीज पर अटक गया था। यह बात तो मुझे भी समझ में नहीं आ रहि थी। अब यहां तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था और उसके बाद मुझे ऐसा लगा जैसे किसी ने मेरे पैर को पकड़कर अब घसीटना शुरू कर दिया था। पर जैसे मेरी नजर उस चीज पर पड़ी जो मुझे घसीट रहि थी तो उस चीज को देखकर मेरे पसीने छूटने लगे। दर्शल् मैंने देखा कि यह किसी औरत के बालों की चोटी थी जो इतनी लंबी हो गई थी और यह सब देखकर मेरी जान हलक् में आ गयी थी। तभी मुझे एक अजीब सा डर सताने लगा था। मैं इस बात को अच्छी तरह से समझ गया था कि इस वक्त मे किसी पैरानॉर्मल एक्टिविटी के जाल में फस गया हो। वह बालों की चोटी अब लगातार मुझे घसीटति जा रहि थी और फिर कुछ दर के बाद में उसी जगह पर पहुंच गया। जहां पर मैं उस ट्रक से नीचे उतरा था। वह ट्रक वहीं के वहीं खदि थी और उसका ड्राइवर भी इधर उधर भटकते हुए घूम रहा था। अब यह नजारा देखकर मेरी तो पूरी तरह से कांप उति थी इतने मे वो ट्रक ड्राइवर मेरी तरफ आने लगा, लेकिन तभी वह भी सिर्फ जमीन पर नीचे गिरा और उसे भी उस महिला की चोटी ने अपने अंदर जकद् दिया था। अब हम दोनों ही बुरी तरह से फंस गए थे। तभी वो घसीटते हुए हम दोनों के अपने पास ले गयि सुनने में यह भले ही बहुत ही अजीब लगता हो लेकिन उस वक्त मुझे तो ऐसे ही लग रहा था जैसे कि मैं किसी जादूई दुनिया में आ गया हूं। अब उस महिला का रंग-रूप पूरी तरह से बदल गया था। वह पहले के मुकाबले अब बहुत ही ज्यादा भयानक लग रहि थी और उसके हाइट भी अब काफी लंबी हो गई थी। तभी उस ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और वह अपनी जेब से लाइट निकाल कर खड़ा हो गया। मुझे समझ में नहीं आ रहा था।कि वो इस लाइटर का क्या करेगा फिर उसके बाद उसने उस लाइटर को जलाया और उन बालों की चोटी के ऊपर उस लेटर को रख दिया। अभी देखकर में एक तरफ बहु चक्कर रह गया था तो दूसरी तरफ मुझे कुछ समझ में भी आ रहा था। दरअसल मैंने देखा कि जैसे लाइटर की आग उस चोटी के बालों के ऊपर जली तो उसके साथ उन बालों की चोटी ने हमारी पकड़ को काफी धिला कर दिया था और हम अब काफी अच्छा महसूस कर सकते थे। लेकिन तभी उस ड्राइवर ने मेरी तरफ इशारा किया और कहा जितना जल्दी हो सके। उस ट्रक के अंदर चले जाओ। वरना आज हम दोनों जिंदा नहीं बचगे। दोस्तों उसकी बात सुनकर मैंने आव देखा न ताव और सीधा भागते हुए उस ट्रक के अंदर चल गया। मेरे साथ साथ अब और ट्रक का ड्राइवर भी उसके अंदर बैठ गया था। तब कहीं जाकर मुझे काफी राहत मिल रही थी। अब मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि मैंने किसी इंसान को गलत समझा था। फिर उसके बाद उस आदमी ने ट्रक को निकाला और हम दोनों वहां से निकल पड़े वह। रास्ता इतना ज्यादा खौफनाक था कि उस स्थान के हर एक डक पर भूत प्रेत से सामना करना पड़ सकता था। दर्शल् उस् ड्राइवर ने बताया कि उसकी खामोश की यही वजह थी। इतनी देर से इसलिए ही खामोश बैठा हुआ था क्योंकि उसे यह बात अच्छी तरह से मालूम थी कि उसके ऊपर कभी भी कोई काली शक्ति अटैक कर सकती है और मुझे अकेला छोड़कर जाने की वजह यह थी के दर्शल् ट्रक का बोनट बहुत ही ज्यादा गरम हो चुका था। जिस वजह से उस् बोन्ट को ठंडा करने के लिए पानी की जरूरत थी और वह मुझे अकेला ही ट्रक में छोड़कर और इसीलिए वह पानी लाने के लिए मुझे ट्रक में अकेला छोड़कर चला गया था। फिर हम दोनों के बीच में अब अच्छी खासी बातचीत होने लगी थी। ट्रक अपनी अच्छी खासी रफ्तार के साथ वहां से भाग्ति जा रहि थी। फिर मैंने देखा कि ट्रक के पीछे वाले हिस्से में वह महिला उल्टी लत्की हुयी थी जिसका चेहरा कांच में साफ साफ नजर आ रहा था। कांच के अंदर में उसे साफ-साफ देख सकता था। जिस वजह से उसका चेहरा बहुत ही ज्यादा खौफनाक लग रहा।था उसके खून से रंगी हुयी जीभ। अब बहुत ही ज्यादा लम्बी भी हो गयि थी। वह इतनी ज्यादा डरावनी लग रहि थी कि मेरा पूरा का पूरा शरीर बुरी तरह से थर् थर आ रहा था। लेकिन उस वक्त मैंने ट्रक के दरवाजे और ट्रक की विंडो को बंद किया हुआ था तो ऐसी हालत में थोड़ा थोड़ा धैर्य भी मिल रहा था। तभी उस ड्राइवर ने कहा कि उसकी आंखों में मत देखना और चुपचाप सड़क के ऊपर अपनी नजर गदाये रखो। उसकी बात सुनकर मैंने ऐसा ही करने की कोशिश की। लेकिन ना जाने क्यों बार-बार मेरी नजरे उस पर ही जाकर टिक जाती और उस महिला की भयानक रूप को देखकर मेरे दांत भी आपस में टकराने लगते। थोड़ी देर के बाद मैंने देखा कि अब दरवाजे के ऊपर दस्तक होने लगी थी। कोई विंडो के ऊपर अपना हाथ रख कर उसे थपथपा रहा था। मैं समझ गया था। यह उसी का ही काम है और वह हमारे ऊपर पूरी तरह से हावी हो चुकी है। तब तक कुछ ट्रक ड्राइवर ने भी ट्रक स्पीड में भगाना जारी रखा था और उसने बताया कि अब सिर्फ 5 मिनट के बाद हम इस। एरिया से बाहर निकल जाएंगे और फिर उसके बाद हम खतरे से भी बाहर हो जाएंगे। दोस्तों उस आदमी की बात सुनकर मुझे अंदर ही अंदर थोड़ी बहुत राहत मिल रहि थी और फिर देखते ही देखते कुछ देर के बाद हम उस एरिया से बाहर आ गए और उसके साथ ही वहां की सारी चीजें नॉर्मल होने लगि और फिर उसके बाद हम वहां से ठीक ठाक अपनी जगह पर पहुंच गए। दोस्तों कहते हैं। उस सड़क के ऊपर एक महिला तड़प तड़प कर मर गए थी पर किसी भी गाड़ी वाले ने उस महिला की मदद ने कि थी, जिसकी वजह से आज भी उसकी आत्मा वहीं पर भटकती रहती है। लोगों का कहना है कि उसकी आत्मा को मुक्ति नहीं मिली है। कहने को तो दोस्तों हजार कहानी बनाई जा सकती है। लेकिन वास्तविकता क्या है और झूठ क्या है, यह तो कोई नहीं जानता। लेकिन उस रात में इस चीज को अच्छी तरह से समझ चुका था कि हमारी दुनिया में भूत भी होते हैं और उसके बाद में तो अपने घर आ गया। लेकिन वह घटना मेरे दिल और दिमाग में आज भी। मूवी की तरह चलती है लेकिन अब मेरे साथ ऐसा कुछ भी नहीं है। तो दोस्तों इस कहानी में बस इतना है कहानी आपको पसंद आई हो तो वीडियो को लाइक शेयर कमेंट शुरू कर दें तो मैं आपकि दोस्त पूनम जल्दी मिलूंगा। ऐसी एक और डरावनी कहानी के साथ तब


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यहा पर चाय पीना मना है

                              Horror story hindi                          आप देख रहे है भूतिया ऐहसास पूनम के साथ तो चलिए बढ़ते है आज की काहनी...

Popular Posts